Advertisement Carousel
0Shares

भोपाल । होली के अवसर पर मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में हुए अग्निकांड में घायल एक सेवादार के निधन पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शोक व्यक्त किया है। डॉ यादव ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘होली के पर्व पर महाकाल मंदिर में भस्म आरती के दौरान हुए भीषण हादसे में महाकाल भक्त श्री सत्यनारायण सोनी जी का उपचार के दौरान निधन, मेरी व्यक्तिगत क्षति है। शोकाकुल परिवार के साथ हम सबकी संवेदनाएं हैं। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा परिवारजनों को यह अपार दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।’ होली के अवसर पर श्री महाकाल मंदिर के गर्भगृह में भस्मारती के दौरान दीवार को ढकने के लिए लगाए पर्दे ने आग पकड़ ली थी। इस हादसे में कुछ लोग घायल हो गए थे, जिनमें से एक का उपचार के दौरान निधन हो गया।