छत्तीसगढ़ समाचार

अजय सिंह ने कवासी लखमा पर साधा निशाना

बीजापुर। कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा के विवादित बोल ने लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा को बैठे बिठाए मुद्दा दे दिया है। बीजापुर के कुटरू में आम सभा के दौरान लखमा का पुलिस वालों को तीर धनुष से मार भगाओ वाला बयान इंटरनेट मीडिया पर जमकर प्रसारित हो रहा है। लखमा के इस विवादित बोल पर अब भाजपा ने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोला है। भैरमगढ़ के भाजपा नेता अजय सिंह ने लखमा के बयान को अलोकतांत्रिक ठहराया है। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए अजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस प्रत्यशी के इस बयान से साफ हो गया है, कि नक्सली और कांग्रेस की विचार एक जैसी है। कवासी लखमा कभी शराब पीकर नाचने, मारो पीटो जैसा बयान देते हैं, अब तो उन्होंने हद पार कर दी है। भरी सभा में बेबाक कहते हैं कि पुलिस वालों को तीर धनुष से लैस होकर मार भगाओ। अजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस और उनके प्रत्याशी बस्तर की जनता को सिर्फ और सिर्फ बरगलाने का काम कर रहे हैं। एक ओर लखमा अपने बेटे के लिए सांसद का टिकट मांगते हैं दूसरी ओर जनता को संविधान के खिलाफ जाने उकसा रहे हैं। इससे उनकी मंशा साफ है कि अपने बेटे को सांसद देखना चाहते हैं, यहां की जनता को जेल में कैद करना चाहते हैं।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-47117").on("click", function(){ $(".com-click-id-47117").show(); $(".disqus-thread-47117").show(); $(".com-but-47117").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });