छत्तीसगढ़ समाचार

26 किलो 800 ग्राम गांजा के साथ पकड़ाए मध्‍यप्रदेश के दो तस्‍कर

गरियाबंद। छत्‍तीसगढ़ के गरियाबंद जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो तस्‍करों को गिरफ्तार उनके पास से 26 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद किया है। इसे ट्राली बैग में छिपाकर रखा गया था। गांजा तस्‍कर बस में यात्री बनकर पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर कर रहे थे। पुलिस ने दोनों तस्‍करों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जब डोंगरी गांव के पास चेकिंग प्‍वाइंट पर बस को रोककर चेकिंग शुरू की। बस में यात्री बनकर बैठे दोनों तस्‍कर पुलिस को देखकर घबरा गए। इस पर पुलिस को कुछ संदेह हुआ। पुलिस ने जब इन दोनों तस्‍करों से उनके में बारे पूछताछ की, तो वे गोलमोल जवाब देने लगे। दोनों तस्‍करों की घबराहट देख पुलिस ने ट्राली बैग की चेकिंग की तो उसमें गांजा निकला। तस्‍कर गांजे को ट्राली बैग में भरकर ले जा रहे थे। पुलिस को शक न हो इसलिए यात्री बनकर तस्कर सफर कर रहे थे। पकड़े गए दोनों तस्‍कर में से एक का नाम अजमत खान और दूसरे का नाम हफीजुल्लाह खान है। दोनों तस्‍कर मध्‍यप्रदेश के शाजापुर के निवासी हैं। गरियाबंद पुलिस ने बताया कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट बस से तस्करी कर ले जाए जा रहे गांजे को बरामद किया गया है। जब्‍त किए गए गांजे का वजन लगभग 26 किलो 800 ग्राम है। दोनों तस्‍कर यात्री बनकर पब्लिक ट्रांसपोर्ट बस से देवभोग से रायपुर आ रहे थे। गरियाबंद पुलिस ने बस की जांच कर दो तस्‍करों को गिरफ्तार कर लिया है।

alternatetext

The Latest

छत्तीसगढ़ का सबसे तेज बढ़ता न्यूज़ पोर्टल दख़ल छत्तीसगढ़
Editor- ऋतु सोम
पता:- रिजवान राइस मिल के पीछे
ग्राम केशोडार
ग्राम पंचायत-डोंगरी गांव
ब्लॉक/जिला-गरियाबंद छत्तीसगढ़
मोबाइल-7000386795
[email protected]
वेबसाइट:dakhalchhattisgarh.com

Copyright © 2021-24

To Top
$(".comment-click-46584").on("click", function(){ $(".com-click-id-46584").show(); $(".disqus-thread-46584").show(); $(".com-but-46584").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });