Advertisement Carousel
0Shares

रायपुर।नगरीय प्रशासन विभाग ने अपने अधीनस्थ कर्मचारी जो 30 जून की स्थिति में सेवा निवृत हो रहे है उन्हें जुलाई में  लगने वाले वेतनवृद्धि का लाभ देकर सेवानिवृत परिलाभ देने करने का आदेश जारी किया है जिससे सेवा निवृत कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।

उक्ताशय का आदेश अवरसचिव नगरीयप्रशासन एवम विकास विभाग ने जारी कियेहै।