कोरबा। भीषण गर्मी को देखते हूये जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा ने जिले की शैक्षणिक संस्थाओं के संचालन में परिवर्तन किया है।
छ.ग. शासन, स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर के आदेश क्र. एफ 5–39/2017/20–तीन, नवा रायपुर दिनाँक 01/09/2018 के निर्देशानुसार माह अप्रैल 2024 में निम्नानुसार शाला संचालन हेतु समय निर्धारित किया जाता है ।
1. एकल पाली में संचालित समस्त शासकीय एवं अशासकीय शालाएँ
प्रातः 7.30 बजे से 11.30 बजे तक संचालित होंगी।
2. दो पालीयों में
प्राथमिक एवं -संचालित समस्त शासकीय एवं अशासकीय शालाएँ :-
माध्यमिक शाला की कक्षाएँ:- प्रातः 7.30 बजे से 11.30 बजे तक।
हाई एवं हायर सेकेण्डरी शाला की कक्षाएँ :- प्रातः 11.30 बजे से शाम 04.30 बजे तक।
Notice: Trying to get property 'term_id' of non-object in /home/dakhalchhattisga/public_html/wp-content/themes/flex-mag/functions.php on line 994