छत्तीसगढ़ समाचार

मोदी की गारंटी सेंट्रल ने किया 50% DA,CG में भी हो लागू – लालबहादुर साहू स्थानांतरित संगठन

मोदी की गारंटी सेंट्रल ने किया 50% DA,CG में भी हो लागू – लालबहादुर साहू स्थानांतरित संगठन

रायपुर:- छत्तीसगढ़ में जब से कांग्रेस सरकार सत्ता पर थे तब से यंहा के कर्मचारी अधिकारी DA में पीछे चल रहे हैं सही वक्त पर DA ना देने से कर्मचारी अधिकारी के नाराजगी का असर भी देखने को मिला,जैसे ही सत्ता परिवर्तन हुवा बीजेपी सरकार भी वही रास्ते पर चले है इससे पहले DA के लिए इतना इंतजार, ज्ञापन व आंदोलन कभी नही करना पड़ता था बीजेपी मोदी की गारंटी की बात तो कर रहे है लेकिन राज्य में बीजेपी की सरकार होने के बाद भी सेंट्रल ने अपने कर्मचारियों का DA में इजाफा कर 50% कर दिया लेकिन छ ग राज्य सरकार अपने कर्मचारियों को 8% पीछे कर दिए है जिससे कर्मचारी वर्ग बहुत नाराज भी हैं ।
प्रांत अध्यक्ष स्थानांतरित संगठन छत्तीसगढ़ व्याख्याता एल बी एवं समस्त संगठन श्री लाल बहादुर साहू ,श्री भुवनेश्वर प्रताप प्रांतीय सचिव श्री महादेव साहू , महिला प्रांतीय संचालक श्रीमती शशि सिंह प्रांतीय संयोजक श्रीमती सरोज यादव व श्री वी.एन.मंगेशकर , श्रीमती लावण्यता वर्मा , श्रीमती रजनीगंधा, श्रीमति सरिता त्रिपाठी , श्री रामचंद्र साहू,श्रीमती सोभा तिवारी ,तारामतिवैद्य, श्रीमती सरिता शर्मा , श्रीमती खेन दीवान ,श्रीमति रचना वर्मा ,श्री निरंजन साहू , शंकर वर्मा ,कृष्णा बिहारी , विणा देवांगन, टेकराम जनार्दन,डी सी घोसले , लक्मन सोरी, पारणा पटेल ,देवेंद्र वर्मा ,मीना भदौरिया भुनेस्वरी रानी ,दीपमाला, अलेक्स कुजूर , श्री रवि कुमार , अरविंद साहू ,कुसुमलता साहू ,परमानंद पटेल , सोमप्रकाश निषाद ,चिंता राम साहू,कमल देवांगन ,कमल साहू ,मनोज चंद्राकर ,अनिल गुप्ता ,सुष्मिता मुखर्जी ,ब्रजेश कुमार,संजीव कौशिक ,विक्रम देवांगन,अनिल साहू, उपेन्द्र ठाकुर ,सुमन तिवारी, सुनील साहू,राकेश निषाद, गजानंद सर्मा , रवि ठाकुर, जी के ध्रुव ,परमानंद पटेल, भुवनलाल जैन , ओमप्रकाश साहू इत्यादि ने आचार संहिता से पहले होली की सौगात देकर सेंट्रल के समान राज्य में भी 8% DA देकर मोदी की गारंटी लागू करने तत्काल मांग की है ।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-45500").on("click", function(){ $(".com-click-id-45500").show(); $(".disqus-thread-45500").show(); $(".com-but-45500").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });