
गरियाबंद। शासन के निर्देश पर शाला से बाहर विभिन्न कार्यालयों में प्रतिनियुक्ति और संलग्न शिक्षकों को शासन के निर्देश पर वापस स्कूल के लियॆ कार्यमुक्त किया जाना है इसी आदेश के परिपालन में समग्र शिक्षा कार्यालय गरियाबंद में सहायक कार्यक्रम समन्वयक के पद पर कार्यरत चार शिक्षकों को आज स्कूल के लियॆ कार्यमुक्त कर दिया।
वही जिला कार्यालय में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत बुधविलास सिंह जिसकी प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत है इनका मूल नियुक्ति कन्या हाईस्कूल छुरा में पदस्थ है जिनका वेतन आज भी मूल शाला पदस्थापना स्कूल से वेतन ले रहा जबकि प्रतिनियुक्ति में कार्यरत कर्मचारियों को प्रतिनियुक्ति कार्यालय से निकलना था परंतु यह शातिर व्यक्ति काम कहीं और कर रहा संलग्न होकर वेतन स्कूल से ले जहा जबकि प्रतिनियुक्ति में वेतन प्रतिनियुक्ति कार्यालय में मिलना चाहियॆ।
वेतन स्कूल से लेकर काम जिला में कर सरकार और शिक्षा व्यवस्था को चुनौती दे रहा यह व्यक्ति अपने चिकनीचुपडी बात कर जिला कलेक्टर और अन्य अफसरों को गुमराह करने में सफल हो गया और फिर अपने आपको जिला कार्यालय में स्थापित कर लिया है।


