छत्तीसगढ़ समाचार

बिलासपुर में संकीर्ण सड़क का हुआ चौड़ीकरण

बिलासपुर। मंगला के आजाद चौक की संकीर्ण सड़क का चौड़ीकरण के लिए सोमवार को भी अतिक्रमण हटाने की कार्यवाई की गई। इससे पहले रविवार को सड़क किनारे सरकारी जमीन पर हुए कब्जा को हटाने के लिए मकान व दुकान तोड़े गए थे, वही बचे शेष कार्य के तहत अवैध निर्माण ध्वस्त किया जा रहा है। मालूम हो इस सड़क किनारे अतिक्रमण करने वाले 46 को नोटिस जारी किया गया था, अल्टीमेटम दिया गया था कि 24 घंटे में अवैध अतिक्रमण हटा कर सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त किया जाए, पर ऐसा नहीं किया गया और निगम की अतिक्रमण विरोधी दस्ता को अवैध निर्माण तोड़ने के लिए बाध्य होना पड़ा। इस दौरान कब्जा करने वाले और अतिक्रमण टीम के बीच जमकर मारपीट हुई। परिणाम स्वरूप पुलिस की मौजूदगी में तनावपूर्ण माहौल में अवैध कब्जा पर देर शाम तक कार्यवाई की गई। वही दूसरे दिन भी बचे हुए अवैध निर्माण को तोड़ा जा रहा है। विरोध की आशंका को लेकर पुलिस बल भी तैनात किया गया है। मालूम हो कि सड़क के कब्जा मुक्त होने के बाद यहां पर 80 फिट चौड़ी सड़क का निर्माण होगा। जिससे इस क्षेत्र की यातायात व सड़क संबंधी समस्या दूर हो जाएगी और क्षेत्र का उचित विकास संभव हो सकेगा।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-44627").on("click", function(){ $(".com-click-id-44627").show(); $(".disqus-thread-44627").show(); $(".com-but-44627").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });