Advertisement Carousel
    0Shares

    शासकीय दायित्वों में गंभीर लापरवाही बरतने पर छात्रावास अधीक्षिका निलंबित

    कोरिया 01 मार्च 2024/आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त के निरीक्षण प्रतिवेदन एवं श्रीमती आशीष कुजूर छात्रावास अधीक्षिका एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सोनहत के लिखित बयान के आधार पर प्रथम दृष्टया शासकीय कार्य पर लापरवाही, स्वैच्छारिता परिलक्षित होने के फलस्वरूप श्रीमती आशीष कुजूर छात्रावास अधीक्षिका, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सोनहत मूलपद शिक्षक एल0बी माध्यमिक शाला तुर्रीपानी को कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने छ0ग0 सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
    निलंबन अवधि में श्रीमती आशीष कुजूर शिक्षक एल0बी0 का मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय सोनहत नियत किया गया है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।