छत्तीसगढ़ समाचार

नवविवाहिता की जलने से मौत

कोरबा। कुसमुंडा क्षेत्र में रहने वाली एक नवविवाहिता की जलने से मौत हो गई। भाई ने मृतका के पति पर हत्या करने का आशंका व्यक्त कर पुलिस से शिकायत की है। मामले में पुलिस विवेचना कर रही है। बताया जा रहा है कि कुसमुंडा थानातंर्गत हरीश सारथी अपनी पत्नी सावित्री सारथी (22 वर्ष) के साथ रहता था। सावित्री मूलरुप से जांजगीर जिले में मुलमुला थानांतर्गत ग्राम पौना की निवासी थी और उसने गांव में रहने वाले अपने प्रेमी हरीष सारथी से प्रेम विवाह किया था। करीब 14 माह पूर्व दोनों ने बिहार जाकर शादी रचाई थी फिर कोरबा के कुसमुंडा क्षेत्र में आकर रहने लगे थे। बीती रात करीब 12 बजे पति हरीशश सारथी ने उसे जले हुए हालत में जिला अस्पताल में दाखिल किया और फरार हो गया। उपचार के दौरान सावित्री की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंचे मृतका के भाई ने पति हरीश पर ही हत्या करने की आशंका जताते हुए पुलिस से शिकायत की है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पति हरीश को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर घटना की वास्तविक जानकारी सामने आएगी। फिलहाल महिला का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार के लिए शव स्वजनों को सौंप दिया।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-44150").on("click", function(){ $(".com-click-id-44150").show(); $(".disqus-thread-44150").show(); $(".com-but-44150").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });