Advertisement Carousel

रतलाम। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा दो मार्च को मुरैना से मध्य प्रदेश में प्रवेशी करेगी। यात्रा ग्वालियर, शिवपुरी, ब्यावरा, शाजापुर, उज्जैन, बदनावर होते हुए छह मार्च को रतलाम पहुंचेगी। यात्रा के दौरान राहुल गांधी उज्जैन में महाकाल के दर्शन करने के बाद रोड शो कर सभा करेंगे। इसके अलावा रतलाम, सैलाना, बदनावर, गुना, शिवपुरी आदि नगरों में रोड शो कर सभा लेने के साथ किसानो, युवाओं आदि से संवाद करेंगे। यह जानकारी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने गुरुवार दोपहर रतलाम में पत्रकारों से चर्चा करते हुए दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जो बोलते है, वो करते नहीं, वे जो ग्यारंटी देते है, उसके विपरीत होता है।मोदी ने 2014 में दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का कहा था, दस साल बाद देश में बेरोजगारी सबसे ज्यादा है। आर्थिक संकट बड़ा है और 80 प्रतिशत संपति 20 प्रतिशत लोगों के पास पहुंच गई है। जनता महंगाई की मार झेल रही है। काला धन वापस नहीं आया, किसी के खाते में 15 लाख नहीं पहुंचे। कांग्रेस जो कहती है करती है, हमने शिक्षा, भूमि, भोजन, सूचना का अधिकार आदि की ग्यारंटी दी और पूरी की। हम किसानों की मांगों का समर्थन करते है तथा कांग्रेस की सरकार बनी तो स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार किसानों को एमएसपी देंगे।

Share.