Advertisement Carousel
0Shares

देहरादून उत्तराखंड से राज्यसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार महेंद्र भट्ट ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल किया। श्री भट्ट के नामांकन दाखिले के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, निवर्तमान राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, टिहरी सांसद माला राज लक्ष्मी शाह, सांसद तीरथ सिंह रावत के अलावा समस्त कैबिनेट मंत्री एवं विधायकगण भी मौजूद रहे।