ताजा खबर

ठगी : सरकारी नौकरी दिलाने 12 लाख वसूले, दो गिरफ्तार

सरकारी नौकरी दिलाने 12 लाख वसूले, वसूले, दो गिरफ्तार
रायपुर । बेरोजगारों को मंत्रालय समेत अन्य विभागों में सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर 12 लाख रुपए वसूल लेने के आरोप में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों से प्लेसमेंट एजेंसी से जुड़ी एक युवती का भी संपर्क रहा है। उसे भी रिपोर्ट के आधार पर आरोपी बनाया गया है लेकिन पुलिस उसे घेर नहीं पाई। घटना का शिकार हुई नंदनी धीवर, नीलकंठ गोंड, गीता देवांगन, घनश्याम देवांगन, मीनाक्षी मिश्रा, सुरेखा शोरी ने वरिष्ठ अधिकारियों से मामले की शिकायत की थी। ठेकेदार प्रशांत सोनी और उत्तम उर्फ विकम नेताम तथा पिंकी कौर को अलग-अलग समय में 12 लाख रुपए देना बताया था। एक साल से ये लोग उक्त सभी को चक्कर लगवा रहे थे ।
युवती को गिरफ्तार नहीं कर पाई पुलिस
पुलिस प्लेटमेंट एजेंसी से जुड़ी राजातालाब निवासी पिंकी कौर को गिरफ्त में नहीं ले पाई है । उसे फरार बताया जा रहा है। टीआई टिकरापारा दुर्गेश रावटे ने बताया कि आरोपियों द्वारा नौकरी लगाने के नाम पर प्रार्थियों से ऑनलाइन, चेक
एवं नगदी रकम लेकर धोखाधड़ी की गई। एक आरोपी प्रशांत सोनी 31 साल, झंडा चौक बोरियाखुर्द का रहने वाला है, जबकि दूसरा उत्तम नेताम उर्फ विक्रम नेताम 29 साल पुजारी नगर तीन मंदिर के पास थाना कोतवाली क्षेत्र में रहता है। दोनों को कोर्ट के आदेश पर रिमांड में जेल भेज दिया गया है। फरार युवती की तलाश जारी है।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-42331").on("click", function(){ $(".com-click-id-42331").show(); $(".disqus-thread-42331").show(); $(".com-but-42331").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });