
पोड़ी उपरोड़ा के दीपक अग्रवाल बने गरियाबंद कलेक्टर
कोरबा। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी तबादला सूची में एक आईपीएस व 88 आईएएस सहित 89 अधिकारियों के तबादला किया गया हैं। इसमें गरियाबंद जिला भी प्रभावित हुआ है। गरियाबंद जिले में नए कलेक्टर के तौर पर दीपक कुमार अग्रवाल की पदस्थापना शासन द्वारा की गई। है।
दीपक कुमार अग्रवाल का जिले के पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा ग्राम के रहने वाले पौड़ी है । पोड़ी उपरोड़ा के निवासी एवं प्रतिष्ठित किराना व्यवसायी रहे स्व. बद्री प्रसाद अग्रवाल के 7 पुत्रों में 5वें पुत्र हैं। श्री अग्रवाल की प्रारंभिक शिक्षा-दीक्षा पोड़ी उपरोड़ा के विद्यालय में हिन्दी माध्यम से हुई। उच्च शिक्षा उपरांत उन्होंने प्रशासनिक सेवा में जाने के लिए पीएससी की परीक्षा दिलाई थी। प्रथम प्रयास में ही उनका चयन वर्ष 2003 में छग राज्य सेवा आयोग में हो गया। वे छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के उपसचिव थे। राज्य चुनाव आयोग में ट्रेनर भी रहे। वर्ष 2016 में वे आईएएस प्रमोट किये गए।
वहीं भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी बने दीपक कुमार अग्रवाल को अभी गरियाबंद कलेक्टर बनाया गया है। वे कलेक्टर बतौर किसी जिले में पहली सेवा प्रदान करेंगे।


