Advertisement Carousel

प्रीतम कोठारी को छत्तीसगढ़ कला शिरोमणि सम्मान

डोंगरगांव, ।  छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति, शिक्षा, समाजसेवा, साहित्य एवं अन्य विधा परम्परा को
समृद्ध करने, अपने
सृजनात्मक योगदान से पुष्ट करने, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इस अंचल की आत्मा को प्रतिबिम्बित करने एवं
सामान्य जन की जिजीविषा को अपनी अप्रतिम लेखनी, कला के माध्यम से प्रदीप्त करने के लिए छत्तीसगढ़ कला शिरोमणि सम्मान से प्रीतम कोठारी को पद्मश्री डॉ. ममता चंद्राकर कुलपति, इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़, पद्मश्री डॉ. भारती बंधु सूफी भजन गायक, पद्मश्री अजय कुमार मंडावी काष्ठ शिल्प कला कांकेर, पद्मश्री अनूप रंजन पाण्डेय बस्तर बैंड, पद्मश्री डॉ. राधेश्याम बारले ख्यातिप्राप्त लोक नृत्य कलाकार, समस्त पद्मश्री प्राप्त कलाकार एवं छत्तीसगढ़ की स्वर कोकिला श्रीमती कविता वासनिक ने नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए सम्मानित किया।

Share.