Advertisement Carousel
    0Shares

    गरियाबंद। छुरा ब्लॉक के कनसिंघी में पदस्थ व्यायाम शिक्षक को जेडी रायपुर ने निलंबित कर दिया जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद के प्रतिवेदन जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद का पत्र क्र./7664/शिका./निलं. / जि.शि.अ./ 2023-24, गरियाबंद, दिनांक 06.11.2023 के अनुसार मोहम्मद वसीम कुरैशी पिता जब्बार मोहम्मद कुरैशी, व्यायाम शिक्षक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कनसिंघी विकासखण्ड छुरा, जिला गरियाबंद के विरूद्ध थाना छुरा में अप.क्र. 220/2023 धारा 363, 366, 354, 354(घ) भा.द.वि. पास्को एक्ट 3 (2) (v) एस.सी./एस.टी. एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध होने एवं वर्तमान में संबंधित को जेल में दाखिल हुये 48 घंटा से अधिक समय होने की सूचना दी गई है।
    अतः आरोपी मोहम्मद वसीम कुरैशी, व्यायाम शिक्षक, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कनसिंधी, वि.ख. छुरा, जिला गरियाबंद को सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण, अपील) नियम 1966 के नियम-9 के उपनियम (2) (क) के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।