Advertisement Carousel

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के विरूध्द बगावत कर चुनाव लड़ने वाले 6नेताओं को  अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुये 6साल के लियॆ निष्कासित कर दिया है जिसमें उत्तर रायपुर से अजीत कुकरेजा,रायगढ़ से शंकरअग्रवाल,कसडोल से गोरेलालसाहु,जशपुर से प्रदीप खेस,बालोद से मीना साहु ,मुंगेली से रूपलाल कोसरे शामिल है।

Share.