Advertisement Carousel

पेण्ड्रा/दिनांक 01 नवम्बर 2023

राज्य स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री स्व अजीत जोगी के कार्यों को याद किया गया,

नई राजधानी की नींव स्व अजीत जोगी ने रखी थी जो आज राजधानी के रूप में विकसित हो रही है – सुनील गुप्ता,

स्व अजीत जोगी छत्तीसगढ़ के विकास में नींव के पत्थर हैं – रामनिवास तिवारी

पेण्ड्रा / 1 नवंबर छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस मनाने के लिए जोगी बंगले पेण्ड्रारोड में जोगी जनता कांग्रेस के कार्यकर्ता एकत्रित हुए एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री स्व अजीत जोगी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद किया जो छत्तीसगढ़ राज्य के विकास में नींव का पथर बने।

उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए रामनिवास तिवारी प्रदेश उपाध्यक्ष जनता कांग्रेस जोगी ने कहा की स्व अजीत जोगी ने सिर्फ तीन से चार हजार करोड़ रूपए के बजट में काम करने के लिए जो कदम उठाए वह आज डेढ़ लाख करोड़ रूपए के भी बजट में दिखाई नहीं देता। उन्होंने हसदेव बांध से चैन की पद्धति के माध्यम से लाखों एकड़ खेतों में नहरों का जाल बिछाया। उनके द्वारा बनवाए गए केंवची-कांस बहरा रोड बनवाया। चुकती पानी से जलेश्वर तक का सड़क जिसका अस्तित्व ही नहीं था उसे बनाकर छत्तीसगढ़ वासियों के लिए भगवान शंकर के दर्शन करने तथा नर्मदा माई के दर्शन का सुलभ रास्ता मुहैया कराया। इस तरह के अनेक कार्य जो मील के पत्थर की तरह हैं। यह स्व अजीत जोगी की छत्तीसगढ़ को देन रही है। जगदंबा अग्रवाल ने बताया कि चिकित्सा के क्षेत्र में रायपुर में बनवाए गए कैंसर हॉस्पिटल एवं एस्कॉर्ट हॉस्पिटल बनाकर प्रदेश को स्वास्थ्य के संबंध में उच्च स्तरीय सुविधा देने का काम किया। गणेश जायसवाल ने कहा पेण्ड्रारोड में बने मातृ शिशु अस्पताल जो कि 50 बिस्तर का है और आज जिला चिकित्सालय के रूप में जाना जाता है का भी निर्माण स्व अजीत जोगी के ही प्रयास से हुआ था। मरवाही विधानसभा में जेसीसी के प्रत्याशी गुलाब राज ने कहा कि सन 2018 में भले ही मैं कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अजीत जोगी के विरुद्ध चुनाव लड़ा था परंतु चुनाव के बाद भी मैं उनसे मिलते रहा एवं उनका भी सहयोग मुझे पुत्रवत मिला। उन्होंने कभी भी दलगत आधार पर किसी भी व्यक्ति से भेदभाव नहीं किया। सुनील गुप्ता ने कहा कि नया रायपुर की स्थापना एवं भूमि पूजन करते हुए नई राजधानी की परिकल्पना भी अजीत जोगी ने की थी जो आज कालांतर में राजधानी के रूप में विकसित हो रही है। इस दौरान जीपीएम जिले के जिला अध्यक्ष राम शंकर राय, अशोक नगाइच, अजय जायसवाल, गणेश जायसवाल, अशोक सोनी, निर्माण जायसवाल, उमेश अग्रवाल, भल्लू सोनी, राजकुमार रजक, अशोक साहू, युवा नेता अंबर जायसवाल, शंकर कछवाहा, जीतू मिश्रा सहित अनेकों नवयुवक एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share.