पेण्ड्रा/दिनांक 26 अक्टूबर 2023
भालु ने हमला कर छात्रा का एक आंख और नाक नोंचा, गंभीर हालत में छात्रा एम्स रायपुर में भर्ती
घर से लगे बाड़ी के अरहर की झाड़ियों में छिपे भालू ने किया हमला
डीएफओ ने कहा नेत्र प्रत्यर्पण का खर्च उठाएगा वन विभाग
फारेस्ट गार्ड ने अपने भाई के माध्यम से बिलासपुर में आर्थिक सहायता दिलवाया
पेण्ड्रा / बाड़ी में अरहर की झाड़ियों में छिपे भालु ने हमला कर छात्रा का एक आंख और नाक नोंच लिया। वहीं शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोट पहुंचाया है। गंभीर हालत में छात्रा को सीएचसी मरवाही से जिला अस्पताल, फिर जिला अस्पताल से सिम्स बिलासपुर और उसके बाद सिम्स से एम्स रायपुर एम्स रेफर कर भर्ती कराया गया, जहां छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए छात्रा के भविष्य के लिए डीएफओ ने कहा है कि यदि नेत्रदान से छात्रा को नेत्र मिलता है तो नेत्र प्रत्यर्पण का पूरा खर्च वन विभाग के द्वारा उठाया जाएगा। वहीं इस घटना की जानकारी वन विभाग को कुछ देर से लगने के कारण फारेस्ट गार्ड ने अपने भाई के माध्यम से बिलासपुर में पीड़ित के परिजनों तक तात्कालिक आर्थिक सहायता पहुंचवाया।
घटना मरवाही वन परिक्षेत्र के ग्राम नाका की मंगलवार दशहरा के दिन दोपहर 01 बजे की है। 7वीं कक्षा में पढ़ने वाली 13 वर्षीय छात्रा सुनीता वाकरे पिता ईश्वर सिंह वाकरे (गोंड़) घर की बाड़ी में लगे अरहर की झाड़ियों की तरफ गई थी। इसी दौरान झाड़ियों में छिपे भालु ने छात्रा पर हमला कर एक आंख एवं नाक को नोंच लिया और शरीर के अन्य हिस्सों के मांस नोंचकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। छात्रा के चिल्लाने पर परिजनों ने पहुंचकर भालू को भगाया।
उसके बाद परिजन आपात कालीन डायल 108 संजीवनी एक्सप्रेस की मदद से छात्रा को सीएचसी मरवाही लाए जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल से सिम्स बिलासपुर रेफर किए जाने के बाद छात्रा को लेकर परिजन 2 घण्टे परेशान रहे क्योंकि छात्रा को देखने वाला कोई नहीं था। उसके बाद छात्रा का इलाज शुरु हुआ और गंभीर हालत के कारण एम्स रायपुर रेफर कर दिया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।
घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग ने बिलासपुर में आर्थिक सहायता पहुंचाया
छात्रा पर भालू के हमले की जानकारी वन विभाग को बिलासपुर रेफर होने के बाद मिला। इसके बाद नाका बीट के फारेस्ट गार्ड राजकुमार बंजारे ने रेल्वे बिलासपुर में कार्यरत अपने भाई सुनील कुमार बंजारे के माध्यम से 10 हजार रूपये की तात्कालिक सहायता राशि छात्रा के परिजनों को बिलासपुर में दिलाया।
छात्रा के नेत्र प्रत्यर्पण का खर्च उठाएगा विभाग – डीएफओ
इस घटना को गंभीरता से लेते हुए छात्रा के भविष्य को देखते हुए मरवाही वन मंडल के डीएफओ शशि कुमार ने कहा है कि यदि नेत्रदान से छात्रा को नेत्र मिलता है तो नेत्र प्रत्यर्पण का पूरा खर्च वन विभाग के द्वारा उठाया जाएगा। वहीं डीएफओ ने संबंधित बीट गार्ड को छात्रा की स्थिति को देखने के लिए एम्स रायपुर जाने के लिए भी निर्देशित किया है।