
रायपुर। कांग्रेस की तीसरी और अंतिम सूची गत दिनों जारी हुई जिसमें 7उम्मीदवार घोषित किये गये घोषित उम्मीदवार की सूची में सरायपाली से श्रीमती चातुरी डिग्रीलाल नंद को उम्मीदवार बनाया गया है जो की चौहान समाज कीचौहान सेना की प्रमुख है मूलतः ये व्याख्याता है जो भुकेल स्कूल में पदस्थ है वर्तमान विधायक किस्मतलाल नंद की टिकट काट कर चातुरी नंद को टिकट दिया गया है चातुरीनंद सामाजिक कार्यों में अग्रणी रह कर काम कर रहीं है इसका लाभ पार्टी को मिलेगा जिसकी प्रबल संभावना है।


