Advertisement Carousel
    0Shares

    श्री भूतेश्वर नाथ बाल संस्कार समिति द्वारा संचालित
    सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गरियाबंद में भैया बहनों द्वारा प्रतिदिन उत्साह से मनाया जा रहा देवी माँ दुर्गा का नवरात्रि का पर्व।


    तथा आज पंचमी की शुभ अवसर पर ,कक्षा एकादश के भैया बहनों ने कक्षाचार्य श्रीमती रूपा साहू दीदी जी के उत्कृष्ट मार्गदर्शन में समस्त कक्षाओं सहित सुंदर झांकी और सेवा गीत का प्रदर्शन किया
    संस्था के प्रमुख प्राचार्य जी सहित समस्तआचार्यों ने माता रानी की आरती, और प्राप्त किए देवी दुर्गा के दिव्य स्वरूपों के दर्शन। उत्साहित भैया बहनों ने जमकर लगाए माता रानी की जय-जयकार के नारे ।
    कार्यक्रम से प्रसन्न होकर प्राचार्य श्री चैंनसिंह बघेल जी ने दी सभी को पंचमी की बधाई , और कि बच्चों तथा शिक्षकों के परिश्रम की सराहना ।
    और बताया देवी के नौ रूपों का महत्व।