
रायपुर।राज्य निर्वाचन आयोग कें आदेश कें बाद शिक्षा विभाग ने विभाग में पदोन्नति,स्थानांतरण,कार्यभार सहित विभिन्न गतिविधियों पर पूर्णतः रोक लगा दी है ज्ञात हो की शिक्षा विभाग में पूर्वआदेश पर विभिन्न स्थानांतरण आदेश जारी हूये थे और पुराने आदेशों का क्रियान्वयन हो रहा था ऐसी सूत्रों की खबर है जिसकी भनक राज्य निर्वाचन आयोग को होने पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहब कंगाले ने संज्ञान लेते हुये प्रमुख सचिव को आदेश कर पूर्णतः रोक लगाने को कहा जिसके परिपालन में अवरसचिव स्कूल शिक्षा ने आदेश जारी कर विभाग में जारी विभागीय आदेश को रोक लगा दी।


