
गरियाबंद।गरियाबंद यातायात प्रभारी अजय सिंह ने गत 15अगस्त को चिंगरापगार से पेट्रोलिंग सेवापस आ रहे थे इसी दौरान मोहेरा पुल पर बाइकसे दुर्घटना ग्रस्त दो घायल युवकों को तड़पते पाया अपने पेट्रोलिंग वाहन को रोक कर तुरंत ठीक 15अगस्त को मुहेरा पुल पर गिर कर घायल हुए थे इनके साथी मोहरा पुल को पर कर नेशनल हाइवे पर दो घायलों को लेकर मदद मांग रहे थे इन्हें नसेड़ी समझ कर कोई भी वाहन रोककर मदद नहीं कर रहा था इनके मदद के लिए दो लड़के राहगीर यातायात प्रभारी गरियाबंद की पेट्रोलिग वाहन जो चिंगारापगार ड्यूटी से लौट रही वाहन से मदद मांगी जो बिना देर किए दुर्घटना में घायल आनंद एवम राकेश को उपचार वास्ते गरियाबंद अस्पताल पहुंचाए जो अस्पताल से 7 दिन बाद ठीक होकर अपने गांव नहरगंlव लाया गया है जो ग्राम सरपंच ने स्वस्थ होने की बात कहा है।


