Advertisement Carousel

लामबंद हुए बिलासपुर संभाग के पदोन्नति से वंचित सहायक शिक्षक


बिलासपुर। बिलासपुर संभाग से पूर्व में हुए सहायक शिक्षक पदोन्नति प्रक्रिया के दौरान विज्ञान विषय टी संवर्ग हेतु 200 सहायक शिक्षकों की डीपीसी करने के पश्चात् पदोन्नति आदेश जारी किया गया था पर काउंसलिंग के समय गोपनीय तरीके से पद कम करके 200 में से केवल 139 लोगों का ही पदांकन किया गया शेष बचे सहायक शिक्षकों ने नव पदस्थ संयुक्त संचालक से मुलाकात कर अपनी समस्या से अवगत कराया जिसमें संयुक्त संचालक द्वारा यथासंभव निराकरण करने का आश्वासन दिया है ।
पदोन्नति हेतु पात्र होने के बावजूद पदोन्नति से वंचित सहायक शिक्षकाें के मन में निराशा के साथ आक्रोश व्याप्त ।

Share.