Advertisement Carousel

पेण्ड्रा/दिनांक 22 अगस्त 2023

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मरवाही वासियों से झूठी घोषणाएं करके उप चुनाव में वोट लिया – अमित जोगी

मरवाही को नगर पंचायत बनाने का झूठा घोषणा करने और 12 हजार एकड़ भूमि सिंचाई क्षमता वाले कोलबिर्रा सिंचाई परियोजना की वित्तीय स्वीकृति रोकने का आरोप लगाया

पेण्ड्रा / मरवाही को नगर पंचायत नहीं बनाने और 12 हजार एकड़ भूमि सिंचाई क्षमता वाले कोलबिर्रा सिंचाई परियोजना की वित्तीय स्वीकृति रोककर हजारों किसानों को सिंचाई के लाभ से वंचित रखने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री पर झूठी घोषणाएं कर मरवाही विधानसभा की जनता के साथ छलावा करने का आरोप लगाकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के अध्यक्ष अमित जोगी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मरवाही में एसडीएम कार्यालय का घेराव कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने पूर्व विधायक एवं पार्टी अध्यक्ष अमित जोगी के नेतृत्व में मंगलवार को 22 सूत्रीय मांगों को लेकर मरवाही में बड़ा प्रदर्शन किया। इस दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अमित जोगी ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मरवाही वासियों से झूठी घोषणाएं करके उप चुनाव में जनता का वोट लिया।

मरवाही विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए घोषणा किये 2 साल से ज्यादा समय हो गया है जिस पर क्रियान्वयन अब तक नहीं हो रहा है, जिसके कारण मरवाही तथा क्षेत्र का विकास रुका हुआ है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी मरवाही को नगर पंचायत नहीं बनाया गया, शासकीय उद्यानिकी एवं पालिटेक्निक महाविद्यालय नहीं खुला, कृषि विज्ञान केन्द्र की स्थापना नहीं हुई, मरवाही में 100 बिस्तर अस्पताल नहीं बना, जिले की सबसे बड़ी कोलबिर्रा मध्यम सिंचाई परियोजना को वित्तीय स्वीकृति नहीं दी गई, सिन्चाई सम्भाग कार्यालय मरवाही में पुनः स्थापित किया जावे, छत्तीसगढ़ बीज निगम का बीज प्रक्रिया केन्द्र निर्माण की स्वीकृति नहीं होने से किसानों का अहित हो रहा है।

इसके अलावा किसानों की सुविधा के लिए जिला सहकारी केन्दीय बैंक का एक नया शाखा खोलने, गुणवत्ताहीन वर्मी कंपोस्ट खाद को किसानों को जबरिया देना बन्द करने, आबादी जमीन का पट्टा देकर चुनावी वादा पूरा करने की मांग की गई। भूपेश सरकार पर आरोप लगाया गया कि प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत नहीं कर रहे हैं और राशि का भुगतान रोक रहे हैं। अघोषित बिजली कटौती की जा रही है, रेत खदानो अभी तक प्रारंभ नहीं किया गया है, हाथी प्रभावित लोगों को तत्काल मुआवजा भुगतान हो, प्रभावितॊ का पक्के मकान का निर्माण हो एवं जनहानि पर 50 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की। वहीं जामवंत परियोजना प्रभावी ढंग कर भालू एवं मानव दोनो की रक्षा करने, घोषित नई तहसीले निमधा, कोटमी तथा बस्तीबगरा का पूर्ण स्टाफ़ के साथ नियमित सन्चालन करने, उप पन्जीयक कार्यालय मरवाही का नियमित संचालन तथा उप कोषालय खोलने की मांग भी की गई। इसके साथ ही वन विभाग सहित अन्य शासकीय विभागो में कार्यरत मजदूरों एवं कर्मियों का रुका पारिश्रमिक का भुगतान करने, मरवाही तहसील से रानी दुर्गावती कालेज तक पक्का सडक बनाने, छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश राज्य को जोड़ने वाली चंगेरी से भेडवानाला मार्ग का निर्माण शीघ्र करने एवं पर्यटन जिला घोषित करने की मांग की गई।

घेराव में विधानसभा क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में शामिल होकर कार्यकर्ताओं ने जता दिया कि जोगी के गढ़ मरवाही में जोगी कांग्रेस पूरे दमखम के साथ विधानसभा चुनाव लड़ेगी। इस दौरान जिलाध्यक्ष रामशंकर राय, ब्लाक अध्यक्ष विनय चौबे, जिला पंचायत सदस्य पुश्पेश्वरी सिंह, सुखसागर सिंह, सुनील गुप्ता, आशीष रमेश केशरी, ओम प्रकाश जायसवाल, निर्माण जायसवाल, मूलचन्द कुशराम, अशोक नगाइच, सुमन सिंह वाकरे, दयाराम पाव, अर्जुन सिंह, गनपत भानू, जमुना जायसवाल, रामनिवास तिवारी, गणेश जायसवाल, दीपक पाण्डे, शैलेन्द्र यादव, संतोष साहू, जयश्री कुशराम, दिलीप साहू, राजकुमार रजक, रवि पैकरा, भल्लू सोनी इत्यादि सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share.