
गरियाबन्द ब्रेकिंग…दो दंतैल हाथी फिर पहुचा नागझर गांव के करीब…खेत में किसानों की फसलों को पहुचा रहा नुकशान…नागझर ,बोडराबांधा गांव के करीब पहुचा हाथी….वन विभाग आसपास के गांवों को किया अलर्ट …ग्रामीणों को घर से बाहर नही निकलने की गांव में करवा रहे मुनादी….हाथी मित्र दल व वन विभाग की टीम सुरछा में मौजूद…रिहाइसी इलाके में हाथी की आमद से ग्रामीणों में दहसत का माहौल…पाण्डुका वन परिछेत्र के नागझर का मामला।


