Advertisement Carousel

    रायपुर। छत्तीसगढ़ के सबसे कद्दावर अधिकारी और प्रधानसचिव शिक्षा डॉ. आलोक शुक्ला ने गत दिनों फेसबुक पर अपनी एलएलबी की डिग्री उत्तीर्ण करने मार्कशीट को शेयर किया था जिस पर बीजेपी विधायक सौरभ सिंह ने सवाल उठाए है उन्होंने नियमित क्लास गये बगैर वकालत कीं डिग्री पर ऊँगली उठा कर ट्वीट कीं है।

    Share.