Advertisement Carousel

    रायपुर। छत्तीसगढ़ में शिक्षकों के पदोन्नति उपरांत पोस्टिंग घोटाला लेनदेन कर मिली पदस्थापना के बाद जो शिक्षा विभाग ने कार्यवाही की 10अफसर निलंबित हुये।

     

    संशोधित आदेश नीरस्त्रीकरण के आदेश जारी हूये इसी बीच मामले में एफआईआर के निर्देश से  संलिप्त लोगो में हड़कंप  मच गया कब क्या आदेशहो जाये कहा नहीँ जा सकता।

    इसी बीच छत्तीसगढ़ के एक टीवी चैनल द्वारा मामले पर पड़ताल एपिसोड बनाने की सूचना मिली पोल खुलने के डर से किसी संलिप्त व्यक्ति के द्वारा शिक्षकों के बीच आडियो वायरल कर इस संबंध में कुछ भी नहीँ बोलने को बोला जा रहा जिससे साबित हो रहा की मामला बहुत ही संगीन है पुलिस को इस आडियो को अपने कब्जे में लेना चाहियॆ और संलिप्त व्यक्ति को पुछताछ कर कड़ी को खोलना चाहियॆ जिससे पर्दे के पीछे पोस्टिंग घोटाले की रहस्य खुलसके दलाल बेनकाब हो कड़ी कार्यवाही हो।

    वहीं कुछ संगठन वाले संशोधन निरस्त ना हो करके ज्ञापन का दौर चला रहे ताकि लोगो की काली करतूत दब जाये। वहीं

    संशोधन का मानवीय पक्ष बता कर रुकवाने  का भरपूर प्रयास  कर रहे।

    सरकार के समक्ष जो व्यक्ति संगठन संशोधन निरस्त ना हो की माँग करता है उसकी भूमिका और संलिप्ता उजागर करनी चाहियॆ।

    Share.