गरियाबंद, 13 अगस्त 2023/ कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने आज जोबा, आमदी-द और छुरा के मतदान केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। साथ ही जोबा में विकसित पौध पाठशाला का भी अवलोकन किया। कलेक्टर ने प्राथमिक शाला भवन जोबा, आमदी-द एवं छुरा के मतदान कन्द्रों का निरीक्षण करते हुए बीएलओ को मतदाता सूची का पठन कराकर मतदाता सूची में नाम जोड़वाने, कटवाने एवं संशोधन कार्य का जायजा लिया। कलेक्टर ने कहा कि जिले में मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य जारी है। इसके अंतर्गत मतदाता सूची में नाम जोड़ने, काटने और संशोधन करने कार्य किया जा रहा है। उन्होंने 01 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवक-युवतियों से भी अपना नाम मतदाता सूची में जोड़वाने की अपील की। साथ ही विवाह करके अपने ससुराल आये नवविवाहितों को भी नए जगह पर अपना नाम सूची में जोड़वाने की अपील की। कलेक्टर ने पौध पाठशाला पहुंचकर पाठशाला को अधिक विकसित करने के लिए किये जा रहे निर्माण कार्यो का जायजा लिया। उन्होंने पानी और बिजली की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने जोबा में देवगुड़ी में चिन्हांकित जगह का भी निरीक्षण कर देवगुड़ी बनाने की कार्यवाही तेजी से पूरी करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री अविनाश भोई, जनपद सीईओ श्री नरसिंग ध्रुव एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
×
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
कलेक्टर ने जोबा, आमदी द और छुरा के मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण
मतदाता सूची का पठन कराकर नाम जोड़ने व हटाने की कार्यवाही का लिया जायजा
जोबा में पौध पाठशाला का भी किया निरीक्षण