education

“संकुल केंद्र लोहरसी में विभिन्न विधाओं में प्रतियोगिता हुआ संपन्न आल ओवर भेंडरी ने मारी बाजी”

“संकुल केंद्र लोहरसी में विभिन्न विधाओं में प्रतियोगिता हुआ सम्यन्न आल ओभर भेंडरी ने मारी बाजी”

जिला प्रशासन गरियाबंद के अभिनव पहल बोलेगा बचपन अभियान के अंर्तगत सकुंल स्रोत केंद्र लोहरसी में संकुल प्राचार्य के एल कंवर एवंबसंकुल समन्वयक दुलेश्वर सिन्हा के मार्गदर्शन में विभिन्न विधाओं में कक्षा पहली से बारहवीं तक अध्ययनरत बच्चों के प्रतिभाओ को आगे लाने संकुल केंद्र लोहरसी के सभाकक्ष में आज 12 अगस्त को प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्राथमिक एवं पुर्व माध्यमिक शाला भेंडरी के बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन कर अपने प्रतिभाओ को दिखाया।प्राथमिक वर्ग में कक्षा पहली एवं दूसरी के बच्चों के लिए कविता, आत्मपरिचय, श्रुति लेख,तीसरी से पांचवी के लिए कविता ,पुस्तक वाचन, श्रुति लेख माध्यमिक वर्ग के कक्षा छटवीं से आठवीं के बच्चों लिए भाषण,निबंध लेखन श्रुति लेख एवं उच्चतर माध्यमिक वर्ग कक्षा नवमी से बारहवीं के बच्चों लिए तात्कालिक भाषण,तात्कालिक निबंध, वाद -विवाद प्रतियोगिता का आयोजन संकुल के शिक्षकों के उपस्थिति में सम्पन्न कराया गया।पहली दूसरी वर्ग में कविता,आत्म परिचय, श्रुत लेख विधा में प्रथम स्थान भेंडरी की दिव्या साहू,विकास साहू,जयकुमार साहू द्वितीय स्थान पर पुष्कर,मेघा डिपरा पारा लोहरसी,आदित्य बारले टिकरा , पारा धुरसा , कक्षा तीसरी से पांचवीं वर्ग में कविता ,पुस्तक वाचन, श्रुत लेख में प्रथम स्थान भेंडरी की चंचल साहू, रवेली की धारणा प्रजापति,लोहरसी की अनुष्का पटेल,द्वितीय स्थान लोहरसी के आर्यन, भेंडरी के लुप्ताजंली गोस्वामी, वेदांत सेन पूर्व माध्यमिक वर्ग भाषण ,निबंध लेखन श्रुति लेखन में प्रथम स्थान धुरसा की काजल साहू ,भारती जांगडे,भेंडरी की ओमेश्वरी सेन द्वितीय स्थान भेंडरी की इंद्राणी साहू,लोहरसी के ओमराज,ऋतु पटेल उच्चतर माध्यमिक वर्ग में प्रथम स्थान वाद- विदाद में 12वी के टोमन साहू,निबंध में 12वी की रूपा साहू,भाषण में 12वी की जितेंद्री ध्रुव ने प्राप्त किया।सभी प्रतिभागी छात्र छात्राओ को आशीर्वचन के रूप में चम्पूलाल घोघरे, भागचंद चतुर्वेदी प्रधानपाठक एवं संकुल समन्वयक दुलेश्वर सिन्हा द्वारा सम्बोधित करते हुए कहा गया कि जीवन मे निरन्तर आगे बढ़ते हुए अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने बच्चों को कड़ी मेहनत एवं परिश्रम करने आह्ववान किया गया।सभी विजेता प्रतिभागी छात्र छात्राओं को कलम भेट कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में प्रधान पाठक चम्पू लाल घोघरे, भागचंद चतुर्वेदी, सालिक राम साहू,धनमत नेताम,रुपसिंह दीवान, शिक्षक गण जगमोहन साहू,तातु राम साहू,तेजकुमार मांडले, भूपेंद्र श्रीवास,परमेश्वर निषाद,जयकुमार नागवंशी,परमानन्द ध्रुव,शोभा देवांगन, मनीषा ठाकुर, पेमिन साहू,अश्वनी साहू निर्णायक के रूप में अमूल्य योगदान दिया।


There is no ads to display, Please add some
alternatetext
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top

You cannot copy content of this page

$(".comment-click-37970").on("click", function(){ $(".com-click-id-37970").show(); $(".disqus-thread-37970").show(); $(".com-but-37970").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });