Advertisement Carousel

रायपुर। थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत काशीराम नगर स्थित उद्योग भवन पास मोबाईल फोन से कर रहे थे ऑनलाईन सट्टा का संचालन। सटोरियों के कब्जे से 04 नग मोबाईल फोन, 03 नग पासबुक, 11 नग चेक बुक, 13 नग एटीएम कार्ड किया गया है जप्त।जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 1,00,000/- रूपये। सटोरियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 511/23 धारा 4क जुआ एक्ट एवं छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 07 एवं 08 का अपराध किया गया है अपराध पंजीबद्ध।

Share.