Advertisement Carousel
0Shares
कलेक्टर ने जिला अस्पताल का किया आकस्मिक निरीक्षण

गरियाबंद 10 अगस्त 2023/ कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने आज जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में ओपीडी, आईपीडी, दवाईयों की उपलब्धता, मेडिकल स्टॉफ एवं साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया । साथ ही ऑपरेशन थिएटर, औषधि भंडार कक्ष, पंजीयन कक्ष, टीकाकरण कक्ष, एक्स-रे कक्ष, डायलिसिस यूनिट, सोनोग्राफी, पोषण पुनर्वास कक्ष, रसोई कक्ष, पुरूष व महिला वार्ड, ऑक्सीजन कक्ष, शिशु रोग कक्ष इत्यादि का भी अवलोकन किया। उन्होंने आईपीडी मरीजों के शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड से ईलाज करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने अस्पताल में ईलाज कराने के लिए भर्ती मरीजों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली, साथ ही अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में भी पूछा। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अस्पताल में आये मरीजों के उपचार के लिए अस्पताल में ही उपलब्ध दवाईयों का वितरण करें। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ नाग सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।