Advertisement Carousel
0Shares

गरियाबंद। गरियाबंद जिला शिक्षा अधिकारी डीएस चौहान को राज्य शासन ने बीते दिन निलंबित कर दिया तदुपरांत कार्यसंचालन के लिये कलेक्टर गरियाबंद आकाश छीकारा ने डिप्टी कलेक्टर नवीनकुमार भगत को अपने मूल कार्यों के साथ जिला शिक्षाअधिकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया है।

आज ही प्रभार के संबंध में दखल छत्तीसगढ़ ने संकेत दे दियेथे नवीन कुमार भगत को डीईओ प्रभारपर कलेक्टर ने खबर पर मुहर लगा दी।