Advertisement Carousel

गरियाबंद। गरियाबंद जिला मुख्यालय से लगे इको पार्क में बीते कल शाम दिनदहाड़े तेंदुआ रिहाइश इलाके में दिखने के खबर और खतरे को आगाह करने  के बाद वन विभाग ने आज तेंदुआ की ट्रेपिंग  के लिये कैमरा लगा दियाहै अब उसकी हलचल कैद होगी।

गरियाबंद वनमंडल अधिकारी और वनसंरक्षक मणिवासन एस के निर्देश पर वनरक्षक देवेंद्र तिवारी और वन अमला नेआसपास के ग्राम डोंगरीगांव केशोदार दर्रापारा के लोगो को तेंदुआ से सतर्कता बरतते हूये जंगल मेंजाने की अपील की।

Share.