
*युवाओं से भेंट-मुलाकात, दुर्ग*
हमको मन की शक्ति देना, मन विजय करें।
कमलेश साहू दिग्विजय कॉलेज से ने बताया कि ज्ञानेश्वरी जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय पदक लाये हमारे यहां की ही है।
हमको अंतरराष्ट्रीय खेलना है तो पीटी टीचर गांव में भी चाहिए।
मुख्यमंत्री ने बताया कि पहले केवल 2 आवासीय खेल अकादमी थी। अब 8 हैं।
खेल को बढ़ावा देने हम विशेष प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए नियत समय के लिए स्कूलों हेतु कोच से एग्रीमेंट कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे खिलाड़ियों ने 13 पदक जीते हैं।
आप बस्तर, राजनांदगांव, बिलासपुर के स्टेडियम देखिए।
भिलाई में तो खेल का रुझान है।
ऐसे खेलों का भी आयोजन हो रहा है जिनका नाम भी नहीं सुना।
अबूझमाड़ के खिलाड़ियों ने मल्लखंभ में देश भर में नाम कमाया है।
आपका सुझाव बहुत अच्छा है।
इस पर विचार करेंगे।
*युवाओं से भेंट-मुलाकात, दुर्ग*
दुर्ग संभाग में युवाओं से भेंट-मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा की गई महत्वपूर्ण घोषणा :-
० राज्य के युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए स्वामी विवेकानंद टेक्निकल यूनिवर्सिटी में सीओई (सेंटर ऑफ एक्सीलेंस) की स्थापना की जाएगी। 15 करोड़ की लागत से इसे तैयार किया जाएगा, जहां 10 हजार वर्ग फीट में स्टार्टअप इकाइयों के लिए स्थान एवं लैब उपलब्ध होगा।
० मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बैंगलोर जीएसटी प्राधिकरण द्वारा छात्रावास में रहने वाले छात्रों के लिए 12% जीएसटी लगाने के निर्णय का उल्लेख करते हुए इस निर्णय को वापस लेने भारत सरकार से अनुरोध करने की बात कही, यदि ऐसा नहीं होता है तो 12% जीएसटी राशि का भार छत्तीसगढ़ सरकार वहन करेगी।
० खेलकूद के लिए दुर्ग, भिलाई के राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे दुर्ग, भिलाई, रिसाली के लोगों को आने-जाने में तकलीफ ना हो इसलिए एक सर्वसुविधायुक्त इंडोर स्टेडियम के निर्माण की घोषणा की।


