Advertisement Carousel

    पेण्ड्रा/दिनांक 26 जुलाई 2023

    रायपुर में नग्न प्रदर्शन करने वाले एससी एसटी वर्ग के युवाओं की निशर्त रिहाई की मांग अखिल भारतीय परिसंघ ने की

    पेण्ड्रा / फर्जी जाति प्रमाण पत्र धारकों के विरुद्ध जांच और कार्यवाही में देरी के विरोध में शासन के ध्यानाकर्षण करने के लिए राजधानी रायपुर में नग्न प्रदर्शन करने वाले एससी एसटी वर्ग के युवाओं की निशर्त रिहाई की मांग का ज्ञापन अखिल भारतीय परिसंघ के जीपीएम जिले के सदस्यों ने प्रशासन को सौंपा।

    मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन में उल्लेखित किया गया है कि कहा कि फर्जी जाति प्रमाण पत्र धारकों के विरुद्ध जांच व कार्रवाई में अत्यधिक विलंब शासन प्रशासन द्वारा किया जा रहा है जिससे क्षुब्ध होकर एससी एसटी युवाओं ने शासन का ध्यानाकर्षण करने के लिए नग्न होकर प्रदर्शन किया गया था जिस पर 29 युवाओं के विरुद्ध गंभीर अपराधिक धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। वे सभी युवा अभी सेंटर जेल में बंद है। वे दलित आदिवासी वर्ग के बेरोजगार युवा अपने अधिकारों के हनन हेतु अनेक बार मांग किए जाने के पश्चात भी उचित कार्रवाई नहीं होने से पीड़ित हताश होकर ध्यानाकर्षण हेतु इस प्रदर्शन के लिए विवश हुए थे। ज्ञापन में मांग किया गया है कि प्रदेश के सभी फर्जी जाति प्रमाण पत्र धारकों के जांच में विलंब करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए जाएं एवं प्रदर्शनकारी 29 युवाओं को क्षमा प्रदान कर सभी की नि:शर्त रिहाई करने की मांग परिसंघ ने की है। मांग करने वाले वालों में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष नरेश पात्रे, जिला सचिव प्रीतम कोशले, कार्तिक राम परस्ते, प्रकाश सोनवानी, ललित भास्कर, नारायण पैकरा, दया वाकरे, जनभान पैकरा, दीपक मराबी, जेएल भास्कर, अमन ओट्टी, देव रात्रे, बहादुर बोधन मराबी, निर्मला भास्कर, सुभद्रा सोन्ड्रे, उमा कत्यानी कोसले आदि उपस्थित थे।

    Share.