गरियाबंद 13 जुलाई 2023/ कलेक्टर श्री आकाश छिकारा जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विगत दिनों गरियाबंद विकासखण्ड के आदिवासी बाहुल्य एवं सघन वनों के बीच बसे ग्राम आमामोरा पहुंचे थे। यहां लगभग 110 परिवार निवासरत हैं। कलेक्टर ने ग्राम आमामोरा में जाकर जमीनी स्थिति का जायजा लिया। साथ ही ग्रामीणों की विभिन्न मांगों और समस्याओं को सुना। इस दौरान वहां के ग्रामीणों ने कुछ मांगों और समस्याओं से कलेक्टर को अवगत कराया। आमामोरा के आश्रिम ग्राम ओड़ के कुछ ग्रामीणों ने सौर सयंत्र के बैटरी में खराबी के चलते विद्युत आपूर्ति की समस्या को बताया। कलेक्टर ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल क्रेडा विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। कलेक्टर के निर्देशानुसार क्रेडा द्वारा ग्रामीण विद्युतीकरण के अंतर्गत स्थापित सौर सयंत्र में लगे बैटरी को बदल दिया गया है। बैटरी बदलने के पश्चात विद्युत व्यवस्था बहाल हो गई है। सयंत्र से संबंधित कनेक्शनों के द्वारा 45 घरों में विद्युत की आपूर्ति निरंतर हो रही है।
इसी प्रकार कलेक्टर प्रवास के दौरान ग्रामीणों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने ग्राम पंचायत आमामोरा में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के लिए विभिन्न विकास कार्यो की मांग की। इस पर कलेक्टर ने आमामोरा में सार्वजनिक कुँआ निर्माण, मुख्य मार्ग से आश्रम तक सी सी रोड़ निर्माण, उद्यमी महिलाओं के लिए स्व सहायता समूह भवन निर्माण की स्वीकृति जिला पंचायत के माध्यम से कर दी है। इसी प्रकार गांव के श्री अर्जुन लाल कमार ने उनकी पुत्री कुमारी नीलेश्वरी की आगे की पढ़ाई के लिए आश्रम-छात्रावास में दाखिले के लिए आग्रह किया गया था। इस पर कलेक्टर ने त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को दिये थे। कलेक्टर के निर्देशानुसार कु. नीलेश्वरी कमार की दाखिला विकासखंड मैनपुर के प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास में करा दिया गया है। जहां वह रहकर नियमित रूप से अध्यापन कार्य कर रहीं है। इस पर उनके पिता श्री अर्जुन लाल कमार ने जिला प्रशासन का आभार जताया है।
×
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
What's Hot
कलेक्टर ने आममोरा प्रवास पर मिले समस्याओं का कराया त्वरित निराकरण,नीलेश्वरी प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास में रहकर करेगी पढ़ाई
कलेक्टर के आमामोरा प्रवास के दौरान ग्रामीणों द्वारा की गई मांग एवं समस्याओं का हुआ निराकरण
ग्राम ओड़ मे सौर सयंत्र की बदली गई बैटरी, विद्युत व्यवस्था हुआ बहाल
आमामोरा में विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्य किये गये स्वीकृत
नीलेश्वरी प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास में रहकर करेगी पढ़ाई