
टीचर्स एसोसिएशन ने विभिन्न समस्याओ को लेकर डी ई ओ से मुलाकात किया।
गरियाबंद – छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन गरियाबंद के पदाधिकारियों ने आज जिलाध्यक्ष परमेश्वर निर्मलकर के नेतृत्व में जिले के शिक्षक एल बी संवर्ग के स्थानीय समस्या ओं को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद श्री डी एस चौहान से मुलाकात कर चर्चा की व ज्ञापन सौपे।* *सौपे गये ज्ञापन में नव पदोन्नत प्राथमिक प्रधान पाठक को पदोन्नत शाला हेतु कार्य मुक्त करने , प्राथमिक एच एम पदोन्नति हेतु प्रतिक्षा सूची जारी करने ,जी .पी .एफ.कटौती वर्ष 2018से नियमित रुप से किया जा रहा है परन्तु आज पर्यन्त पासबुक संधारण नही किया गया है, मैनपुर वि.खं.के 2005 में संविदा ,शिक्षा गारंटी से शिक्षा कर्मी बनाये गये सहायक शिक्षको का प्राथमिक शाला प्रधान पाठक पद पर पदोन्नत किया जावें, नव पदोन्नत प्रधान पाठक प्राथमिक शाला का वेतन मान निर्धारण कर भुगतान व एरियर दिया जावें, सेवा पुस्तिका की द्बितीय प्रति संधारण किया जावे ,शिक्षक एल बी (टी व ई)संवर्ग का सेवा पुस्तिका का सत्यापन स्थानीय निधि संपरीक्षण रायपुर से किया जावे, वि .खं.देवभोग मे कार्यरत शिक्षक एल बी संवर्ग की सी पी एस कटौती की राशि आज पर्यन्त उनके एन पी एस खाता में जमा नही किया गया है आदि पर टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने डीईओ से मुलाकात कर की चर्चा व सौंपा ज्ञापन !*
*पदोन्नति प्रस्ताव की शीघ्र तैयारी, अन्य जिलों की भांति सहायक शिक्षक (एल बी) ई व टी संवर्ग के प्राथमिक एच एम पदोन्नति पश्चात अब पुनः प्रतीक्षा सूची से पदोन्नति प्रस्ताव तैयार कर पदोन्नत अन्य विषयों पर भी शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया!
अधिकारी से चर्चा व ज्ञापन सौंपने वालों में प्रतिनिधि मण्डल में प्रांतीय सह सचिव विनोद सिन्हा , जिलाध्यक्ष परमेश्वर निर्मलकर,ब्लॉक अध्यक्ष गरियाबंद जितेंद्र सोनवानी, ब्लॉक अध्यक्ष छुरा संतोष साहू ,सुरेश केला ,नंदकुमार रामटेके संजय यादव ,दिनेश निर्मलकर नारायण निषाद शामिल थे!
जितेंद्र सोनवानी ब्लॉक अध्यक्ष छ ग टीचर्स एसोसिएशन गरियाबंद


