Advertisement Carousel

कोरबा। कार्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी पोड़ी उपरोड़ा जिला कोरबा का पत्र कमॉक / स्था./2023/1392 पोड़ी उपरोड़ा दिनॉक 03/07/2023 के तहत श्री जगतपाल कोर्चे सहा.शि. (एल.बी.) शा.प्राथमिक शाला घुमानीडाड़ वि० खं०- पोड़ी उपरोड़ा के द्वारा बच्चो को पढ़ाना छोड़कर आम आदमी पार्टी का प्रचार प्रसार में लिप्त होने की समाचार पत्र में छपी खबर की जाँच विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी पोड़ी उपरोड़ा के द्वारा किया गया। जॉच अधिकारी के द्वारा दिये गये जॉच प्रतिवेदन में श्री जगतपाल कोर्चे स.शि. (एल.बी.) प्रा.
शा.घुमानीडाड़ को विधान सभा निर्वाचन 2023-24 में संपादित होना है जिसके कारण इनके द्वारा राजनीतिक
गतिविधियों में सलिप्त होने के फलस्वरूप
अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुये श्री जगतपाल कोर्चे सहा.शि. (एल.बी.) शा. प्राथमिक शाला घुमानीडाड को छ.ग. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1966 के नियम 9 तथा नियम 10 के तहत् निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पोड़ी उपरोड़ा नियत किया जाता है एंव निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

Share.