Advertisement Carousel

    पेण्ड्रा/दिनांक 07 जुलाई 2023

    कर्मचारियों के हड़ताल में जाने से जिले के सभी विभागों में रही तालाबंदी की स्थिति, कामकाज रहे ठप्प

    प्रथम श्रेणी से लेकर चतुर्थ श्रेणी तक के सभी अधिकारी कर्मचारी हड़ताल में रहने से कार्यालयों में ताले लटके रहे

    5 सूत्रीय मांग पूरी नहीं होने पर 1 अगस्त से अनिश्चित कालीन हड़ताल का ऐलान

    मांगों का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया

    केबिनेट में 5% डीए की मंजूरी से कर्मचारी असंतुष्ट

    न्यायिक कर्मचारी भी हड़ताल में शामिल रहे

    पेण्ड्रा / मंहगाई भत्ता सहित 5 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला जीपीएम में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा ने शुक्रवार को काम बंद कलम बंद हड़ताल कर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया और रैली निकालकर अपनी मांगों का ज्ञापन एसडीएम पुष्पेन्द्र शर्मा को सौंपा।

    धरना प्रदर्शन में शामिल कर्मचारियों को संबोधित करते हुए सभी कर्मचारी संगठनों के नेताओं कहा कि यदि सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो 1 अगस्त से अनिश्चित कालीन हड़ताल किया जायेगा जिसकी पूरी जवाबदारी भूपेश बघेल सरकार की होगी।

    सभी संगठनों द्वारा गठित किए गए संयुक्त मोर्चा के हड़ताल में हजारों की संख्या में कर्मचारी शामिल हुए जिससे जिले के सभी विभागों के कामकाज ठप्प पड़े रहे। आम जनता किसी भी कार्यालय में गई तो उन्हें वहां ताला लटकते मिला क्योंकि प्रथम श्रेणी से लेकर चतुर्थ श्रेणी तक के सभी अधिकारी कर्मचारी और अनियमित कर्मचारी भी हड़ताल में शामिल रहे। न्यायिक कर्मचारी संघ भी हड़ताल में शामिल हुए, जिससे न्यायालीन कार्य भी प्रभावित हुए।

    धरना प्रदर्शन को कर्मचारी संगठनों के नेताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें एकता कायम रखते हुए अपनी मांगों को सरकार से पूरा कराना है। नेताओं ने कहा कि पिछले साढ़े 4 साल से हम कर्मचारियों के अलग अलग आंदोलन करने से भूपेश सरकार तानाशाही रवैया अपनाते हुए हमारे आंदोलनों को कुचलकर हमारे मूलभूत अधिकारों का हनन करते आ रही है। इसलिए सभी कर्मचारी एकजुट हो गए हैं और अब अपने अधिकारों का हनन बर्दाश्त नहीं करेंगे एवं अपने अधिकारों को इस सरकार से लेकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि यदि इस हड़ताल का सरकार पर प्रभाव नहीं पड़ा तो 1 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ किया जाएगा जिसमें सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहेंगे। धरना प्रदर्शन के बाद रैली निकालकर अपनी 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एसडीएम पुष्पेन्द्र शर्मा को सौंपा गया। मंच का संचालन फेडरेशन के जिला महासचिव अजय चौधरी ने किया। धरना में शामिल कर्मचारियों को संबोधित करने वालो में प्रमुख रूप से कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला सह संयोजक कमाल खान, महासचिव विश्वास गोवर्धन, आकाश राय, अधिकारी कर्मचारी महासंघ के जिला महासचिव सत्य नारायण जायसवाल, विभिन्न संगठनों के प्रदेश एवं जिला पदाधिकारी प्रवीण श्रीवास, मुकेश कोरी, डॉ एसपी सोनी, अक्षय नामदेव, दिनेश राठौर, सचिन तिवारी, संतोष सोनी, प्रीतम कोसले, अजय चौधरी, पीयूष गुप्ता, अभिषेक शर्मा, एमपी रौतेल, अजय प्रकाश शुक्ल, प्रमोद पांडे, जनभान सिंह, प्रकाश रैदास, ललित ध्रुव, लाल बहादुर कौशिक, टेकलाल पाटले, अरविन्द सोनी, बुधराम सिंह, मोनिका जैन, मोहिनी सोनी, बलराम सिंह ने संबोधित किया। इस दौरान कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला संयोजक डॉ संजय शर्मा, संजय नामदेव, जितेंद्र शुक्ला, मीना शर्मा, बलराम तिवारी, संजय सोनी, कविता शर्मा, राकेश चौधरी, सूरज चौहान, कृष्ण कुमार रजक, लखनलाल जाटवर, राजेश चौधरी, लक्ष्मी शंकर गुप्ता, यज्ञ नारायण शर्मा, रविंद्रनाथ देव, सनत तिवारी, रमाकांत तिवारी, विजेंद्र सिंह, गेंदलाल राय, सतराम गौतम, रामानंद गौतम, जेबीएस चौहान, समी अख्तर, गजेंद्र रात्रे, धर्मेंद्र कैवर्त, डीपी नागेश, किरण रघुवंशी, कुसुमलता नागेश, सुपेत सिंह मराबी इत्यादि उपस्थित थे।

    Share.