Advertisement Carousel

गरियाबंद। गरियाबंद कलेक्टर आकाश छीकारा कें कामकाज से जिले वासी खुशहै जबसे कलेक्टर साहब ने जिले का प्रभार लिया है प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त दुरुस्त हो रहीं कलेक्टर साहब निरंतर जिले कें ग्रामीण क्षेत्रों कें दौरे पर मौका निरीक्षण कर रहे कभी पैदल चलकर तो कभी बीहड़ नक्सल क्षेत्र आमामोरा में केम्प मेंमोटर सायकाल से पहुंच रहे ऊर्जावान कलेक्टर कें कार्यों की आम जनता जमकर तारीफ कर रहीं वहीं आमलोगो को राहत  देने जिला चिकित्सालय गरियाबंद में प्रति दिन निरीक्षण करने अफसरों की ड्यूटी लगाई है सोमवार से शनिवार तक कौन अफसर अस्पताल की निरीक्षण करेगा व्यवस्थाओं का जायजा लेगा निर्धारित हुआ है जिसमें जिलापंचायत सीईओ अपरकलेक्टर संयुक्त कलेक्टर एसडीएम शामिल है निरीक्षण होने से अस्पताल कें मरीजों को लाभ मिलेगा।

Share.