नवोदय विद्यालय की कक्षा 6वीं में देविका वर्मा का चयन
नवोदय विद्यालय की कक्षा 6वीं सत्र 2023-24 के लिए देविका वर्मा का चयन हुआ।
उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता रवि शंकर वर्मा(शिक्षक),माता देवकी वर्मा व शाला परिवार को दिया। देविका की सफलता पर उनके परिजनों में खुशी का माहौल है। सभी ने उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।


