ताजा खबर

संकल्प की छात्रा और आंगन बाड़ी कार्यकर्ता की बेटी पढेगी AIIMS दिल्ली में संकल्प के 7 विद्यार्थियों ने नीट परीक्षा क्वालीफाई की

संकल्प की छात्रा और आंगन बाड़ी कार्यकर्ता की बेटी पढेगी AIIMS दिल्ली में

संकल्प के 7 विद्यार्थियों ने नीट परीक्षा क्वालीफाई की

कांसाबेल के आंगन बाड़ी की पुत्री निकिता मिंज ने ऑल इंडिया रैंक 669 प्राप्त कर जिले को किया गौरवान्वित

जशपुरनगर,
जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर डॉ रवि मित्तल एवं जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी संबित मिश्रा के मार्गदर्शन में खनिज न्यास निधि मद से संचालित संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर के 7 छात्र-छात्राओं ने 2023 में आयोजित नीट की परीक्षा क्वालीफाई की है । इनमें छात्रा निकिता मिंज ने आल इंडिया रैंक एसटी कैटेगरी में 669 प्राप्त किया है। विगत वर्ष AIIMS दिल्ली एडमिशन के प्रथम चक्र के एसटी कैटेगरी का क्लोजिंग रैंक 3087 रहा था।
संकल्प के प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष भी संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर से 2023 में आयोजित नीट की परीक्षा मे कुल 24 बच्चे बैठे थे जिसमें संकल्प के 7 विद्यार्थियों ने परीक्षा क्वालीफाई की है। क्वालीफाई करने वाले विद्यार्थी सचिन बारीक 97.07 परसेंटाइल ओबीसी कैटेगरी, निकिता मिंज एसटी 95.44 परसेंटाइल, तरुण देवांगन ओबीसी 93.73 परसेंटाइल, देव कुमार देवांगन ओबीसी 89.23 परसेंटाइल, निखिल साव ओबीसी 83.36 परसेंटाइल , राकेश ज्वाला एससी 78.14 परसेंटाइल तथा नीलम रत्नाकर एससी 44.72 परसेंटाइल प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर नीट की परीक्षा क्वालीफाई करते हुए जिले का नाम रोशन किया है ।
इनमें अपिव के 04, अनुसूचित जनजाति के 01 एवं अनुसूचित जाति के 02 बच्चों ने सफलता प्राप्त की है। ये सभी बच्चे 2023 में आयोजित नीट की परीक्षा में शामिल हुए थे । इस वर्ष नीट क्वालीफाई करने के लिए कटऑफ है सामान्य वर्ग के लिए 45 परसेंटाइल तथा ओबीसी, एसटी और एससी वर्ग के लिए 40 परसेंटाइल।
संकल्प के विद्यार्थियों की इस सफलता पर कलेक्टर जशपुर डॉ. रवि मित्तल , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जशपुर संबंधित मिश्रा, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंन्हा ,संकल्प के प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता, यशस्वी जशपुर के संजीव शर्मा, अवनीश पाण्डेय शिक्षक शिवशंकर यादव , अभिषेक आनंद, मुकेश वर्मा, अशि्वनी सिंह, ज्योति श्रीवास्तव, दिलीप सिंह, ममता सिन्हा, मनीषा भगत, मधु वाजपेयी, राजेन्द्र प्रेमी, प्रभात मिश्रा, ताराचन्द कश्यप, दीपक कुमार ग्वाला, शांति कुजूर, दीपक महतो, दिलीप राम, प्रदीप नायक ने बधाई दी है।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-35885").on("click", function(){ $(".com-click-id-35885").show(); $(".disqus-thread-35885").show(); $(".com-but-35885").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });