
गरियाबंद। कमार विकास अभिकरण गरियाबंद कें अध्यक्ष सुकचंद नेताम अपने सदस्यों को लेकर गत दिनों गरियाबंद आदिमजाति विकास परियोजना कें प्रभारी प्रशासक और डिप्टी कलेक्टर अनुपम आशीष टोप्पो द्वारा शासन द्वारा मनोनीत अभिकरण कें पदाधिकारीयों सदस्यों और आम जनजाति कें लोगो से दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुये अभिकरण केंप्रभार से तत्काल हटाने की मांग को लेकर जनजाति मंत्री प्रेमसाय टेकाम से मिला।


