Advertisement Carousel

रायपुर। जनसंपर्क विभाग रायपुर ने अपने विभाग कें 12सहायक जनसंपर्क अधिकारियों की पदोन्नत देते हुये नवीन पदस्थापना दी हैं जिसमें कुछ अधिकारी वहीं कें वहीं पदोन्नत होकर पदस्थापना पाए हैं जिसमें गरियाबंद केंसहायक जनसंपर्क अधिकारी  हेमनाथ सिदार पदोन्नत होकर जनसंपर्क अधिकारी गरियाबंद पदस्थ हुये वहीं पोषणसाहू सहायक जनसंपर्क अधिकारी से पदोन्नत होकर जनसंपर्क अधिकारी महासमुंद बनाए गये।

Share.