Advertisement Carousel

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल केलो महाआरती में हुए शामिल

केलो मईय्या की आरती कर प्रदेश की समृद्धि और खुशहाली की कामना की

केलो उद्धार समिति तथा सर्व समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया स्वागत

मुख्यमंत्री ने गौ माता को चारा खिलाया और गोधन के समृद्धि की कामना की

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने गोबर के बने दीयों से किया दीपदान

केलो मईय्या के जयकारे के साथ गूँजा पूरा घाट,भक्ति रस में सराबोर हुए श्रद्धालु

जगमग दीपों के साथ महाआरती में दिखी केलो मईय्या की भव्यता

संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत तथा स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महंत रामसुंदर दास, विधायक श्री चक्रधर सिंह भी महाआरती में रहे उपस्थित

Share.