Advertisement Carousel
0Shares
कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक
लंबित आवेदनों के शीघ्र निराकरण करने अधिकारियों को दिए निर्देश
गर्मी को ध्यान में रखते हुए राहगीरों के लिए शीतल पेयजल की व्यवस्था करें

गरियाबंद 16 मई 2023/ कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने आज मंगलवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक ली। कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों से समय-सीमा के तहत लंबित आवेदनों की जानकारी ली और नियमानुसार आवेदनों के निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रीता यादव, उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक श्री वरूण जैन, अपर कलेक्टर श्री अविनाश भोई, संयुक्त कलेक्टर नवीन भगत, सर्व एसडीएम सहित जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने कहा कि जिले के सभी विकासखण्ड मुख्यालय एवं अन्य स्थलों पर भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए राहगीरों के लिए शीतल पेयजल की व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि आगामी समय में विधानसभा निर्वाचन होना है, इसके लिए पीपीएस सॉफ्टवेयर पर सभी अधिकारी-कर्मचारियों की डाटा एन्ट्री अनिवार्य रूप से कराये। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत जिन किसानों का आधार सीडिंग के लिए छूट गये हैं या त्रुटि हो गई है, ऐसे किसानों का आधार सीडिंग कराये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक रीपा में कम से कम 5-5 आजीविका मूलक गतिविधियों का संचालन करें और वहां से आवश्यकतानुसार कार्यालयों, आश्रम-छात्रावास, आंगनबाड़ी, स्कूल के लिए उपयोगी सामग्री क्रय करें। डिजिटल इंडिया पहल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सभी पंचयतों में भारत नेट परियोजना के तहत गांव-गांव तक इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराने का कार्य तेजी के साथ करें।
कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान केन्द्रों का निरीक्षण अवश्य करें। जहां पर खामियां है ऐसे केन्द्रों की जानकारी उपलब्ध कराये ताकि उसे निर्धारित समय पर ठीक कराया जा सके। जिन आंगनबाड़ी, स्कूल, आश्रम-छात्रावास, उचित मूल्य दुकान, स्वास्थ्य केन्द्र सहित अन्य भवन जर्जर स्थिति में है उसे डिस्मेंटल करें और यह भी सुनिश्चित करें कि उनके आसपास बच्चे नहीं जाये। इसके अलावा उन्होंने उचित मूल्य दुकान में राशन सामग्री, केरोसिन के भण्डारण व वितरण के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से जिले में संचालित मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, धन्वतरी मेडिकल की भी जानकारी ली और सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में पर्याप्त मात्रा में दवाइयां उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।