
सूत सारथी समाज को मुख्यमंत्री से मिला सौगात
समाज को मोपका में मिला जमीन सहित जाति सरलीकरण और सकरी अटल आवास में स्कूल की स्वीकृति
बिलासपुर – प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल जी के भेंट मुलाकात कार्यक्रम अंतर्गत बिलासपुर के इंदिरा विहार गेस्ट हाऊस में अन्य सामाजिक संगठनों के साथ सूत सारथी समाज छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री सरोज कुमार सारथी एवं प्रदेश महासचिव श्री शिव सारथी के नेतृत्व में सूत सारथी समाज के विभिन्न जिलों के पदाधिकारियों ने मुलाकात करके अपने समाज के सामाजिक भवन निर्माण के लिए 10 हजार वर्गफिट शासकीय जमीन आबंटन की मांग किए जिसे मुख्यमंत्री जी ने तुरंत मंजूरी देकर सारथी समाज की झोली खुशयों से भर दिया साथ ही समाज के मांग पर इस वर्ग के लोगों में अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र बनवाने में आ रही प्रशासनिक दिक्कत को दूर करने के लिए प्रक्रिया सरलीकरण किए जाने की मांग को भी पूरा करने का आश्वाशन दिए और अटल आवास सकरी में सूत सारथी समाज के मांग पर प्राथमिक स्कूल इसी सत्र से खोले जाने का घोषणा किये।
मुख्यमंत्री जी के दिए सौगात से पूरे प्रदेशभर के सूत सारथी समाज के लोगों में जबरदस्त खुशी का माहौल है समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का खुले हृदय से प्रशंसा करते हुए उनका आभार माना है।
मुख्यमंत्री जी के भेट मुलाकात करने वालो में समाज के प्रदेश संरक्षक श्री प्रेम सारथी,प्रदेश अध्यक्ष श्री सरोज कुमार सारथी प्रदेश महासचिव श्री शिव सारथी प्रदेश उपाध्यक्ष/जिलाध्यक्ष श्री गणेश सोनवानी कोषाध्यक्ष श्री राजकुमार सारथी,सूरज बली सारथी,शारदा राम सारथी,बहोरीक सारथी,संत सारथी ,दिनेश सारथी,पवन सारथी,श्री मनोज सारथी जांजगीर जिलाध्यक्ष,राजू सारथी जिला कोषाध्यक्ष,संदीप सोनवानी युवा अध्यक्ष,आंनद सारथी,हरीश सारथी युवा सचिव, हरि सारथी,मनीष सारथी,मेलू सारथी, विनोद सारथी, सहित बड़ी संख्या में सूत सारथी समाज के प्रबुद्धजन उपस्थित थे।
यह जानकारी प्रदेश महासचिव श्री शिव सारथी ने दिया।


