
अंतिम गुहार विधायक के द्वार के तहत विधानसभा क्षेत्र कसडोल के शिक्षकों ने विधायक शकुंतला साहू को दिया ज्ञापन
बलौदाबाजार – छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन जिला बलौदाबाजार-भाटापारा द्वारा एक सूत्रीय मांग प्रथम नियुक्ति से सेवा गणना कर वेतन विसंगति दूर करने हेतु अंतिम गुहार विधायक के द्वार कार्यक्रम के तहत दिनांक 14 मई को जिलाध्यक्ष कोमल प्रसाद साहू की अघुवाई में विधानसभा क्षेत्र क्र. 44 कसडोल की विधायक एवं संसदीय सचिव शकुंतला साहू को ज्ञापन दिया। विधायक ने वेतन विसंगति के मुद्दे से मुख्यमंत्री महोदय को अवगत कराते वेतन विसंगति दूर करवाने हेतु हर सम्भव प्रयास करने का आश्वासन देते हुए जायज मांग हेतु अपना समर्थन पत्र संगठन को दिया।
उक्त मुलाकात में संजय यादव, श्रीमती नीलम वर्मा प्रांतीय संयुक्त सचिव, मुरीत श्रीवास ब्लाक अध्यक्ष कसडोल, दया ध्रुव ब्लाक अध्यक्ष पलारी, संत कुमार साहू ब्लाक अध्यक्ष बलौदाबाजार, गणेश राम साहू ब्लाक अध्यक्ष सिमगा तथा जिला एवम ब्लाक के पदाधिकारी उपस्थित थे।


