Advertisement Carousel

ईदगाह में हुई ईद की नमाज,लोगों ने गले मिलकर ईद की खुशियों का किया इजहार,घर घर जाकर खाएंगे मीठी सेवईं, देंगे मुबारकबाद

ईदगाह मे पहुँचे फादर ने दिया शांति का सन्देश गले मिलकर दी सबको मुबारकबाद

जशपुर:-

रमजान महीना पूरा होने के दूसरे दिन आज ईद मनाई गईं है.कल ईद का चांद नजर आते ही मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद की तैयारी शुरू कर दी थी, आज सुबह 8:30बजे करबला के पास ईदगाह में जमात के साथ ईद की नमाज अदा की गईं

ईदगाह में मुस्लिम जमात को ईद की नमाज जशपुर जामा मस्जिद के मोहतमिम मौलान मंसूर आलम फैजी ने पढ़ाया. नमाज अदा करने के बाद दुआ की गईं, उन्होंने कहा कि माहे रमजान में की गईं इबादतों को कबूल कर खुदा हम सब पर अपनी रहमतों की बारिश करें और हम सभी का जीवन में अमन चैन और खुशहाली आये. आज के दिन सभी अपने दिल से बैर वैमनस्य्ता के कांटे निकाल कर फेंक दे और मोहब्बत से गले मिलकर मिसाल कायम करें. उन्होंने कहा की देश मे अमन चैन और शांति बनी रहे इसके लिए दुआ करें

इस मौके पर लोगों ने सबसे गले मिलकर ईद की मुबारक़बाद दी आज ईद के अवसर पर लोगों के चेहरे पर खुशियाँ देखते ही बन रहीं थी लोग खुशी के साथ एक दूसरे से गले मिल रहे थे और मुबारक़बाद देने का सिलसिला लगातर चल रहा था.

ईद के नमाज के बाद लोगों के यहाँ मीठी सेवईं का दौर शुरू हुआ मुस्लिम समाज के लोग एक दूसरे के घर, मित्रों एवं रिश्तेदारों के घर जा कर मिल कर ईद की मुबारक़बाद देते रहे.

आज ईद के अवसर पर मुस्लिम समाज को बधाई देने चर्च के फादर सरजियस किंडो भी पहुँचे और उन्होंने सभी से गले मिल कर बधाई दी उन्होंने कहा कि सभी को आपस मे प्रेम और शांति के साथ रहना है शांति और भाईचारे का सन्देश देना है ईद के अवसर पर और सभी खुशियों के त्योहार पर खुशियाँ ही खुशियाँ और प्रेम और प्रेम की बहार बहनी चाहिए.

ईद की नमाज अदा करने के पश्चात मुस्लिम समाज के सभी लोग पहले बाबा मलंग शाह के मजार पर जाकर दुआ की उसके बाद कब्रिस्तान जाकर अगरबत्ती जलाया और अपने पूर्वजों को याद किया जहां पर कब्रिस्तान के बाहर भी लोगों की भारी भीड़ देखी गई जहां एक दूसरे को गले मिलकर बधाई लोगों ने दिया

रमजान का पाक महीना के आखरी रोजा अलविदा जुम्मा के दिन चीर बगीचा के कमेटी वालों ने एक अफ्तार की पार्टी शुक्रवार शाम को रखी थी जिसमें भारी संख्या में लोगों ने शिरकत फरमाया जिसके लिए कमेटी के लोगों ने जुम्मा के नमाज में ही सबको इनवाइट किया था.

पुलिस की सुरक्षा मे चाक चौबंद

सिटी कोतवाली के प्रभारी रविशंकर तिवारी आज सुबह से ही अपने अमले के साथ सुरक्षा मे तैनात रहे. ईदगाह के स्वयं उपस्थित होकर उन्होंने शांतिपूर्ण ढंग से नमाज अदा हो इसके लिए मुस्तैद रहे यातायात व्यवस्था के लिए ट्रैफिक के सिपाही भी जुटे रहे,

Share.